Meri dosti
दोस्ती है दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता नहीं है कोई मुकाबला जिसका दोस्ती न केवल पास लाती है अजनबी को बल्कि थाम लेती है दूर जाते हर रिश्ते को दोस्त वो है जो देना चाहे आपको हर ख़ुशी खुश हो जाए देखकर आपकी एक हसी दोस्त वो नहीं जो मर जाए आपके बिना दोस्त तो वो है जो जी ना सके आपके बिना हर रिश्ते की शुरुआत है दोस्ती हर रिश्ते का आधार दोस्ती अगर दोस्ती हो सच्ची तो खुशनसीब है आप वरना दुनिया में मतलबी कौन नहीं है जनाब दोस्त भरता है दम आपके दम से होता है शामिल...