Meri dosti
दोस्ती है दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता
नहीं है कोई मुकाबला जिसका
दोस्ती न केवल पास लाती है अजनबी को
बल्कि थाम लेती है दूर जाते हर रिश्ते को
दोस्त वो है जो देना चाहे आपको हर ख़ुशी
खुश हो जाए देखकर आपकी एक हसी
दोस्त वो नहीं जो मर जाए आपके बिना
दोस्त तो वो है जो जी ना सके आपके बिना
हर रिश्ते की शुरुआत है दोस्ती
हर रिश्ते का आधार दोस्ती
अगर दोस्ती हो सच्ची तो खुशनसीब है आप
वरना दुनिया में मतलबी कौन नहीं है जनाब
दोस्त भरता है दम आपके दम से
होता है शामिल आपकी हर ख़ुशी और गम में
बच्चे जब जवानी में कदम रखते हैं
तब माता पिता दोस्त बनकर नज़र रखते हैं
एक लड़का और एक लड़की भी तो
दोस्ती से ही नए रिश्तों की नींव रखते हैं
मौज मस्ती भी तो दोस्तों में ही होती है
वरना बाकी दुनिया तो बस कोसती और रोती है
पल दो पल की ज़िन्दगी है
हसलो मुस्कुरालो यारों
जो मिल जाए उसे दोस्त बना लो
जो भूल जाए उसे भी दुआ दो
नहीं है कोई मुकाबला जिसका
दोस्ती न केवल पास लाती है अजनबी को
बल्कि थाम लेती है दूर जाते हर रिश्ते को
दोस्त वो है जो देना चाहे आपको हर ख़ुशी
खुश हो जाए देखकर आपकी एक हसी
दोस्त वो नहीं जो मर जाए आपके बिना
दोस्त तो वो है जो जी ना सके आपके बिना
हर रिश्ते की शुरुआत है दोस्ती
हर रिश्ते का आधार दोस्ती
अगर दोस्ती हो सच्ची तो खुशनसीब है आप
वरना दुनिया में मतलबी कौन नहीं है जनाब
दोस्त भरता है दम आपके दम से
होता है शामिल आपकी हर ख़ुशी और गम में
बच्चे जब जवानी में कदम रखते हैं
तब माता पिता दोस्त बनकर नज़र रखते हैं
एक लड़का और एक लड़की भी तो
दोस्ती से ही नए रिश्तों की नींव रखते हैं
मौज मस्ती भी तो दोस्तों में ही होती है
वरना बाकी दुनिया तो बस कोसती और रोती है
पल दो पल की ज़िन्दगी है
हसलो मुस्कुरालो यारों
जो मिल जाए उसे दोस्त बना लो
जो भूल जाए उसे भी दुआ दो
क्या पता कब ये सांस थम जाए
खुशियाँ इतनी बांटो की कभी गम ना आए
This Poem is really really good dilpreet. This is a serious talent here. good job.
ReplyDeleteThanks ..pls mention Ur good name next time sir
DeleteNice poem Dilpreet, it has content
DeleteRanbir Singh Balwada
Good.... Keep it up.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery good good luck Dilpreet
ReplyDeletegood job dear
ReplyDeleteMeaningful lines and simple language used to easily understand. Keep it up
ReplyDeleteIn this poem the importance and value of friendship has been explained. The author has beautifully described the friendship can be in any two relations but it should be bonded with truth and sincerity
ReplyDeleteNyc
ReplyDelete