Duniya ki sachai
दुनिया की सच्चाई
बहुत समझाया मैने इस दिल को
पर ये फरेब कर ना सका
लोग हमेशा इसे छलते रहे
पर ये भलाई से टल ना सका
लोग झूठ बोलकर मुकरते रहे
और ये था कि सच कहता रहा
खुद की जरुरत के वक़्त जी जी करते लोग
बाद में रंग बदलते लोग
जब बारी हमारी आती तो फ़ोन भी ना पिक करते लोग
यकीन है मुझे कुछ आपसे भी टकराए होंगे
जिन्होंने अपने काम पर भी मिस काल बजाए होंगे (मिस काल -अंग्रेजी शब्द )
समझ नहीं आता क्यों नहीं शरमाए होंगे
कैसे अब समझाऊ इन्हे
चुप रहना मेरी आदत नहीं
बल्कि समय की ज़रूरत है
क्यूंकि ये खुबिया किसी एक की नहीं
बल्कि बदलते इंसान की फितरत है
इन्ही लोगो को शिकायत मुझसे कि
क्यूंकि झूठ को सच साबित करने की मक्कारी नहीं आती
झूठी हँसी हँसने की कलाकारी नहीं आती
इसीलिए मुझे दुनियादारी नहीं आती
बहुत समझाया मैने इस दिल को
पर ये फरेब कर ना सका
लोग हमेशा इसे छलते रहे
पर ये भलाई से टल ना सका
लोग झूठ बोलकर मुकरते रहे
और ये था कि सच कहता रहा
खुद की जरुरत के वक़्त जी जी करते लोग
बाद में रंग बदलते लोग
जब बारी हमारी आती तो फ़ोन भी ना पिक करते लोग
यकीन है मुझे कुछ आपसे भी टकराए होंगे
जिन्होंने अपने काम पर भी मिस काल बजाए होंगे (मिस काल -अंग्रेजी शब्द )
समझ नहीं आता क्यों नहीं शरमाए होंगे
कैसे अब समझाऊ इन्हे
चुप रहना मेरी आदत नहीं
बल्कि समय की ज़रूरत है
क्यूंकि ये खुबिया किसी एक की नहीं
बल्कि बदलते इंसान की फितरत है
इन्ही लोगो को शिकायत मुझसे कि
क्यूंकि झूठ को सच साबित करने की मक्कारी नहीं आती
झूठी हँसी हँसने की कलाकारी नहीं आती
इसीलिए मुझे दुनियादारी नहीं आती
Comments
Post a Comment