Mujhe kuch krke dikhana hai
मुझे कुछ कर के दिखाना है
कुछ करने की है इच्छा
ना जाने क्या बुरा क्या है अच्छा
कुछ करना है ये ठाना है
कुछ बनके मुझे दिखाना है
रास्ता थोड़ा कठिन है ये माना
पर मुझे इसके पार है जाना
तब यहाँ तक हुँ आई ज़िन्दगी में
अब खुद को नई बुलंदी तक पहुँचाना है
मुझे कुछ करके दिखाना है
बेटी हो कर बेटे का फ़र्ज़ निभाना है
मुझे कुछ करके दिखाना है
चाहे मेरी मंज़िल दूर है
पहुँचना तो एक दिन जरूर है
मुश्किलो से नहीं अब घबराना है
मुझे कुछ करके दिखाना है
क़र्ज़ अपने शिक्षकों का चुकाना है
मुझे कुछ करके दिखाना है
गलत मत समझना इस क़र्ज़ को
मेरी बातो की इस तर्ज़ को
ये क़र्ज़ रूपए पैसे का नहीं
बल्कि उस तालीम का है
जो दी मुझे उन शिक्षकों ने
ये शिक्षक मिले मुझे कई रूपों में
कई रिश्तो के स्वरूपों में
कभी बहन तो कभी भाई
कभी भुआ तो कभी ताई
किताबे पढ़ना सिखाया स्कूलों ने
ज़िन्दगी पढ़ना सिखाया इन शिक्षकों ने
इनका भी मान बढ़ाना है
मुझे कुछ करके दिखाना है
Beautifully defined the determination to achieve the success facing all problems also showing the indebtedness toward the person's in any manner who helped to achieve the success
ReplyDeleteReally good. Nice, keep it up and I am sure you will write a Better future with His Grace.
ReplyDelete