yaha sab pagal hai
यहाँ सब पागल हैं
कोई दौलत के लिए पागल
कोई शौहरत के लिए पागल
बच्चे अंको के लिए पागल
बड़े शंको के लिए पागल
नौजवान जवानी से पागल
बूढ़ा बीमारी से पागल
मोटा वज़न घटाने के लिए पागल
पतला डोले बनाने के लिए पागल
दूकानदार मुनाफा बढ़ाने में पागल
आम आदमी खर्च घटाने में पागल
कर्मचारी दफ्तर में काम से पागल
बेरोज़गार खाली जेब से पागल
अकेला अकेलेपन से पगलाए
दुनिया से कदम मिलाता भी करता हाय हाय
हर कोई सुनाता उसे अपनी राय
और वो सोचे कि अब कहाँ जाए
दुनिया जिसे पसंद करे ,
उसकी कमियाँ ना देख पाए
नफरत जो अगर हो तो ,
उसके गुण भी इसे नहीं भाए
इस पागलपन का हल यों निकाला जाए
ज़िन्दगी को तोहफा मान हर पल जिया जाए
इसे किसी रेस की तरह हारा और जीता न जाए
हर चीज़ को एक हद तक किया जाए
कोई दौलत के लिए पागल
कोई शौहरत के लिए पागल
बच्चे अंको के लिए पागल
बड़े शंको के लिए पागल
नौजवान जवानी से पागल
बूढ़ा बीमारी से पागल
मोटा वज़न घटाने के लिए पागल
पतला डोले बनाने के लिए पागल
दूकानदार मुनाफा बढ़ाने में पागल
आम आदमी खर्च घटाने में पागल
कर्मचारी दफ्तर में काम से पागल
बेरोज़गार खाली जेब से पागल
अकेला अकेलेपन से पगलाए
दुनिया से कदम मिलाता भी करता हाय हाय
हर कोई सुनाता उसे अपनी राय
और वो सोचे कि अब कहाँ जाए
दुनिया जिसे पसंद करे ,
उसकी कमियाँ ना देख पाए
नफरत जो अगर हो तो ,
उसके गुण भी इसे नहीं भाए
इस पागलपन का हल यों निकाला जाए
ज़िन्दगी को तोहफा मान हर पल जिया जाए
इसे किसी रेस की तरह हारा और जीता न जाए
हर चीज़ को एक हद तक किया जाए
Very nice very true lines....
ReplyDeleteIn this poem, the writer has described the list of the people. How one is running from here to there to get everything.
ReplyDelete