Bachpan ka pyaar
बचपन का प्यार
ये उन दिनों की बात है
जब हम स्कूल जाया करते थे
खूब सोया करते थे
खूब खाया करते थे
था एक लड़का
बिल्ली आँखों वाला
बड़ा रौबीला , बड़ा निराला
हँसने और हँसाने वाला
रोज़ देर से आने वाला
मैं थी पढ़ने में लायक
वो था बड़ा सुरीला गायक
मैं जितनी थी शांत
वो उतना ही चंचल
उसे आते देख धड़कने बढ़ जाती थी
घबराहट के मारे आंखे झुक जाती थी
उसके गीतों के बोलों में अपनी छवि दिखती थी
मैं दिन रात उसके साथ के सपने बुनती थी
मेरा दिल शोर तोह बहुत करता था
मगर जग हसाई से डरता था
बाप की पगड़ी का ख्याल आता था
जीवन में मुझे भी आगे जाना था
यही सोचकर मेरी दिल की आवाज़ खामोश रह गई
और दिल की बात दिल ही में रह गई
कभी लगता वो सब जानता और समझता था
फिर लगता मेरा ही दिल कहानिया गढ़ता था
ये उन दिनों की बात है
जब हम स्कूल जाया करते थे
खूब सोया करते थे
खूब खाया करते थे
था एक लड़का
बिल्ली आँखों वाला
बड़ा रौबीला , बड़ा निराला
हँसने और हँसाने वाला
रोज़ देर से आने वाला
मैं थी पढ़ने में लायक
वो था बड़ा सुरीला गायक
मैं जितनी थी शांत
वो उतना ही चंचल
उसे आते देख धड़कने बढ़ जाती थी
घबराहट के मारे आंखे झुक जाती थी
उसके गीतों के बोलों में अपनी छवि दिखती थी
मैं दिन रात उसके साथ के सपने बुनती थी
मेरा दिल शोर तोह बहुत करता था
मगर जग हसाई से डरता था
बाप की पगड़ी का ख्याल आता था
जीवन में मुझे भी आगे जाना था
यही सोचकर मेरी दिल की आवाज़ खामोश रह गई
और दिल की बात दिल ही में रह गई
कभी लगता वो सब जानता और समझता था
फिर लगता मेरा ही दिल कहानिया गढ़ता था
Comments
Post a Comment