Mujhe kavi hi bnna tha
मुझे कवि ही बनना था
मुझे कवि ही बनना था
मेरे दिल में चुभे एहसासो को
भी तो किसी तरह निकलना था
वर्ना इसी बोझ तले
ही मुझे मरना था
मुझे कवि बनना था शायद
इसीलिए कोई और काम न बनना था
मेरे लाख जतनो को
कही न कही अटकना था
शुक्रगुज़ार हूँ उस रब की
जिसने मुझे ये हुनर दिया
विशवास है उस पर
उसने जो किया सही किया
उसने मेरे लिए कुछ बड़ा ही सोचा है
तभी उसने मुझे आज तक रोका है
एक दिन आएगा मेरा वक़्त, जानती हूँ मैं
उसको परवाह है मेरी , मानती हूँ मैं
देर से सुने भले , मगर सुनता है वो
हर इक की किस्मत में खुशियाँ लिखता है वो
मुझे कवि ही बनना था
मेरे दिल में चुभे एहसासो को
भी तो किसी तरह निकलना था
वर्ना इसी बोझ तले
ही मुझे मरना था
मुझे कवि बनना था शायद
इसीलिए कोई और काम न बनना था
मेरे लाख जतनो को
कही न कही अटकना था
शुक्रगुज़ार हूँ उस रब की
जिसने मुझे ये हुनर दिया
विशवास है उस पर
उसने जो किया सही किया
उसने मेरे लिए कुछ बड़ा ही सोचा है
तभी उसने मुझे आज तक रोका है
एक दिन आएगा मेरा वक़्त, जानती हूँ मैं
उसको परवाह है मेरी , मानती हूँ मैं
देर से सुने भले , मगर सुनता है वो
हर इक की किस्मत में खुशियाँ लिखता है वो
Comments
Post a Comment