maine sach kahna chod diya

मैंने सच कहना छोड़  दिया

मैं  झूठ नहीं बोलती
मैंने सच कहना छोड़ दिया
लोगो की कड़वी बातों ने
दिल कुछ इस कदर  तोड़ दिया
कि  मैंने सच कहना छोड़ दिया
सच कहते  कहते  ही कितनों ने  मुँह मोड़ लिया
इसीलिए मैंने  सच कहना ही छोड़ दिया

जब सच कहना   मुश्किल  हुआ
मैंने ख़ामोशी को  ओड़  लिया
मगर मेरी ख़ामोशी ने मुझको
अंदर ही अंदर  तोड़ दिया
तकलीफ जब हद से बढ़ने लगी
मैंने  रुख खुदा की ओर  किया
खुद को जग से तोड़ा और
 प्रभु के  संग जोड़ लिया
सच कहती  हूँ  मैने  अब
सच कहना छोड़ दिया


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

beti ka dard

bhul ja

Meri dosti