Mera parichey
मेरा परिचय
मेरा नाम है प्रीती
प्यार करना और पाना है मेरी नीति
अगर कविताए छू जाए आपके दिल को
तो समझू मैं जीती
मेरी कविताओं को मत समझना मेरी तन बीती
इस दुनिया के रंग मंच पर
कई कलाकार मिलते है
कुछ एक बार तो
कुछ बार बार मिलते हैं
जो कभी तो हसाते हैं
और कभी रुलाते हैं
लेकिन हर बार कुछ सिखाते है
बड़े बज़ुर्ग भी कई बार किस्सै कहानियाँ सुनाते हैं
इन सब बातों से मेरे तज़ुर्बे मेरी समझ बनती है
उस समझ की स्याही से
मेरे दिल के तहखानों में
जो भावनाओ का समुन्दर उठता है
उसमें से मेरी कविताएँ निकलती हैं
मेरा नाम है प्रीती
प्यार करना और पाना है मेरी नीति
अगर कविताए छू जाए आपके दिल को
तो समझू मैं जीती
मेरी कविताओं को मत समझना मेरी तन बीती
इस दुनिया के रंग मंच पर
कई कलाकार मिलते है
कुछ एक बार तो
कुछ बार बार मिलते हैं
जो कभी तो हसाते हैं
और कभी रुलाते हैं
लेकिन हर बार कुछ सिखाते है
बड़े बज़ुर्ग भी कई बार किस्सै कहानियाँ सुनाते हैं
इन सब बातों से मेरे तज़ुर्बे मेरी समझ बनती है
उस समझ की स्याही से
मेरे दिल के तहखानों में
जो भावनाओ का समुन्दर उठता है
उसमें से मेरी कविताएँ निकलती हैं
This is one of the best introductions of the author with the readers
ReplyDelete